Apoorvanand - आम आदमी पार्टी: शहर अब भी संभावना है

“Consistency is the virtue of an ass”, पटना विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी के अध्यापक आर.के.सिन्हा अक्सर कहा करते थे.जीवन के किसी और क्षेत्र से ज़्यादा यह बात राजनीति पर लागू होती है.
अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर ‘इन्कांसीस्टेंसी’ के आरोप उनेक पिछले दिनों के फैसलों के चलते जब लगाए जा रहे हैं तो यह वाक्य याद कर लिया जाना चाहिए. ताज्जुब है कि किसी और दल पर यह आरोप नहीं लगता. एक मित्र ने ध्यान दिलाया कि जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी का पूरा इतिहास ही कुछ कहने और कुछ और करने का रहा है जिससे वे अपनी जनता को निरन्तर भरमाए रख सकें और प्रतिद्वंद्वियों को भी अनिश्चय में डाले रख सकें.
आम आदमी पार्टी और उसके नेता को ‘ड्रामेबाज’ कह कर उसकी भर्त्सना की जा रही है. लेकिन तुरत ख़त्म हुए चुनाव में इस ड्रामेबाजी और लफ्फाजी के सहारे ही एक व्यक्ति ने देश की सत्ता पर कब्जा कर लिया, इसे नज़र अंदाज किया जा रहा है. ड्रामा और जनतांत्रिक राजनीति का घनिष्ठ सम्बन्ध है.
आम आदमी पार्टी के साथ दिक्कत यह है कि उसका छोटा-सा जीवनकाल उसके पल पल परिवर्तित निर्णयों से कुछ ज्यादा ही भर गया है और नए राजनीतिक माहौल में जनता इसे पसंद करेगी या नहीं,इसे लेकर अब उसे उतना निश्चिंत नहीं रहना चाहिए जितना वह छः महीना पहले थी.
अरविंद केजरीवाल के सिद्धांततः जमानत न लेकर जेल जाने पर तिहाड़ जेल के सामने जनता का हुजूम उमड़ नहीं पड़ा और वे चौबीस घंटे की दृश्यात्मक राजनीतिक कार्रवाई का मौक़ा उसे नहीं बना सके. टेलीविज़न चैनलों को हफ्ते भर तक अपनी ओ बी वैन्स को वहाँ जमाए रखने में दिलचस्पी नहीं है.वे सारे अखबारों के मुखपृष्ठ पर भी नहीं हैं .दिसंबर जनवरी के मुकाबले दिल्ली और देश का मौसम काफी कुछ बदल चुका है. क्या अरविंद और उनका दल से भाँपने से चूक गया है?
कार्रवाई और चिंतन, राजनीति में दोनों ही चाहिए. कोई राजनीतिक दल, जो हरकत में न दिखाई दे, जनता के चित्त से उतर जाता है. वामपंथी दलों का हश्र इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है. कांग्रेस पार्टी की निष्क्रियता उसकी पराजय का एक बड़ा कारण है.
स्थिर पड़े हुए राजनीति के जल को आम आदमी पार्टी ने घंघोल दिया और जनता ने इसका स्वागत किया. ‘कुछ तो टूटेगा’, रघुवीर सहाय की यह काव्यात्मक आशा जनता की भी थी जो इस पार्टी के राजनीतिक परिदृश्य पर आने से जगी.उसने जनता के राजनीतिक कार्रवाई में भागीदारी के सर्जनात्मक तरीके खोजे.दूसरे, उसके सर्वोच्च नेता ने हर मौके पर साहस दिखाया. आरामतलब नेताओं को देखते-देखते ऊब चुके लोगों ने इसका स्वागत किया और उसे हाथों हाथ लिया.उसने राजनीति को पार्टी दफ्तरों के बन्द षड्यंत्रकारी कमरों से बाहर लाकर गली मोहल्ले की आमफहम कार्रवाई बना दिया.
आम आदमी पार्टी में नौजवान चेहरों की बहुतायत ने भी ताजगी और नएपन का अहसास कराया.दिलचस्प बात यह थी कि जनता के उन तबकों में इसका सबसे ज़्यादा स्वागत हुआ जिनके लिए पिछली सरकार ने सबसे अधिक कल्याणकारी योजनाएँ बनाई थीं. बनारस में मुसलमानों ने अरविंद को उनके मुखर हिंदूपन के बावजूद हाथो हाथ लिया. देश के दूसरे हिस्सों में भी मुसलमानों में इसे लेकर उत्सुकता दिखलाई पड़ी. दिल्ली और दूसरे शहरों में सबसे निचले के सामाजिक तबकों में भी इसके प्रति स्वागत भाव बना हुआ है.
संसद में भी चार सदस्यों के साथ पहला कदम कोई बुरी शुरुआत नहीं है. दिल्ली में भी वह हर जगह दूसरे स्थान पर रही है. इसका अर्थ है कि राजनीतिक प्रतियोगिता से वह बाहर नहीं हो गई है.
क्या आम आदमी पार्टी में इन जनाकांक्षाओं को सँभालने की कुव्वत और समझ है?यह प्रश्न उससे सहानुभूति रखने वालों के दिमाग में सबसे ऊपर है.क्या वह बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य का अर्थ और गंभीरता समझ पा रही है? अब उसके सामने एक कांग्रेस पार्टी की तरह पस्तहिम्मत और साख गवां चुका शासक दल नहीं है. यह एक नई ऊर्जा से भरा हुआ, केंद्रीय सत्ता पर पूरी ताकत से काबिज एक आक्रामक दल है और एक ऐसा नेता है जिसे परिभाषित करना अभी कई लोगों के लिए टेढ़ी खीर है.
कांग्रेस की अनाक्रामकता और ‘भद्रता’ के चलते उसे उखाड़ देना मुमकिन था. दूसरे, कांग्रेस सरकार की रक्षा के लिए उसका कोई जनाधार न था,यानी वह एक जनविहीन,मात्र मतदाताओं की पार्टी है.भारतीय जनता पार्टी की सरकार की रक्षा करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रतिबद्ध संगठन है जिसकी दिलचस्पी इस सरकार के पाँव जमाने में और क्षेत्र विस्तार में है और वह हमलावर मुद्रा में भी है.
कांग्रेस ध्वंस के यज्ञ में संघ ने अरविन्द का साथ दिया था. आम आदमी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने निजी बातचीत में इस बात पर चिंता प्रकट की थी कि इसके सदस्यों में एक चौथाई संघ समर्थक हैं. जब तक कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी का मुख्य निशाना थी,उसका साथ देने में उनकी दिलचस्पी थी.नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ प्रतिद्वंद्विता में संघ का पक्ष स्पष्ट है.
अरविंद केजरीवाल की पिछली सफलता का एक कारण यह भी था कि उनका सामना करने के लिए कोई राजनीतिक संगठन था ही नहीं.अब हालात बदल चुके हैं.
भ्रष्टाचार की जगह स्थिरता अब सबकी जुबान पर है.नई सरकार के नेता को भ्रष्ट ठहराना अभी बहुत मुश्किल होगा.मीडिया इस मुहिम में अरविंद का कितना साथ देगा, कहना कठिन है.
मीडिया पर पिछली सरकार के मुकाबले अब कहीं अधिक शासकीय नियंत्रण है. मीडिया का एक बड़ा हिस्सा स्वेच्छापूर्वक नरेंद्र मोदी की वकालत कर रहा है. इस तरह अरविंद केजरीवाल का एक बड़ा सहयोगी उनका साथ छोड़ चुका है.
इस समय आम आदमी पार्टी के लिए चुनौती तेजी से बदल रहे राजनीतिक परिदृश्य को ठीक तरीके से समझने और उसमें अपनी भूमिका तय करने की है. सवाल यह है कि क्या ऐसा करने के लिए उसके पास पर्याप्त बौद्धिक क्षमता है?
अब इसका खतरा बढ़ गया है  कि अरविंद केजरीवाल को हुड़दंगियों का एक गैरजिम्मेदार नेता घोषित कर दिया जाए.अति-सक्रियता के साथ उसे बौद्धिक स्थिरता और दृढ़ता का सन्देश भी देना ही होगा. लेकिन फिर प्रश्न है कि ऐसा करने के लिए उसके पास लोग कहाँ हैं?
दलीय लोकतंत्र के मामले में अभी ही वह पुराने राजनीतिक दलों की संस्कृति का ही अनुकरण करती दीख रही है. एक छोटे से गुट का उस पर कब्जा है.उसके सर्वोच्च नेता सड़कछाप तुरंता राजनीतिक सोच से आगे नहीं बढ़ पाए हैं.
अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी से एक बार फिर नैतिकता और व्यक्तिगत साहस और त्याग के आजमाए मुहावरे को ज़िंदा करने की कोशिश की है.जनता की क्या अभी भी इस मुहावरे में रुचि रह गई है?
आम आदमी पार्टी अभी भी अनेक लोगों के लिए संभावनाशील राजनीति शक्ति है. उसका भविष्य उसकी कल्पनाशीलता और जीवट पर टिका हुआ है.उसके फैसलों की असामान्यता और अप्रत्याशितता ही अब तक उसे बाकियों से अलग करते आई हैं. इन दोनों को छोड़े बगैर एक गंभीर राजनीतिक विकल्प का भरोसा बनने की चुनौती अब उसके सामने है.
( बी बी सी हिंदी द्वारा 22  मई को प्रकाशित)

http://kafila.org/2014/05/22/%E0%A4%86%E0%A4%AE-%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%AE%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A5%80-%E0%A4%B6%E0%A4%B9%E0%A4%B0-%E0%A4%85%E0%A4%AC-%E0%A4%AD%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A4%82/#more-22712

Popular posts from this blog

Haruki Murakami: On seeing the 100% perfect girl one beautiful April morning

Albert Camus's lecture 'The Human Crisis', New York, March 1946. 'No cause justifies the murder of innocents'

Third degree torture used on Maruti workers: Rights body

The Almond Trees by Albert Camus (1940)

Etel Adnan - To Be In A Time Of War

After the Truth Shower

James Gilligan on Shame, Guilt and Violence