Posts

Showing posts with the label Agenda for social democracy

सोशल डेमोक्रैसी के एजेण्डे का मसौदा

सोशल डेमोक्रैसी के एजेण्डे का मसौदा Draft Agenda on social-democracy: July 2018 लोकतंत्र ख़तरे में 1/ आज देश में न्याय प्रणाली दिन - ब - दिन तेज़ी से टूटती जा रही है – इसके कई कारण हैं , जो जटिल भी हैं , लेकिन आम नागरिक पर इसका एक ही असर होता हैः . न्याय व्यवस्था के निचले स्तर पर ग़रीब आदमी को अपना बचाव करने के लिए वकील तक नहीं मिल पाता , ईमानदार पब्लिक प्रोसीक्यूटरों को सताया जाता है और कहीं कहीं जज भी बेक़सूर लोगों के दमन में हाथ बँटाते हैं . केसों के आबंटन को लेकर उच्चत्म न्यायालय में संकट की स्थिति , चार वरिष्ट जजों द्वारा इसका खूले मंच पर से विरोध , अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कलिखो - पुल के सुसाइड नोट कि उपेक्षा और जज लोया की रहस्यम्य मौत – ये सूचित करते हैं कि  न्याय प्रणालि में सेंध लग चुकी है . आज न्याय व्यवस्था में जजों की कमी है , लेकिन न्याय के संकट से इसका कोई लेनादेना नहीं है . भारत के संघ राज्य की वैधता के लिए न्यायपूर्ण और सक्रिय न्याय व्यवस्था आवश्यक है , जिसे केवल न्यायतंत्र ही सही ढंग से बचा सकता है , जिसे ठीक लगा वह न्यायाधीश बन जाए इससे अ...

Draft Agenda on social-democracy: July 2018

NB : This comment on current developments in India was discussed at an extended meeting of concerned citizens early in July, 2018. It is part of a series of such non-partisan discussions taking place in various parts of the country. Readers are welcome to use it - and add to it - to debate issues that have disappeared from the mainstream media. DS सोशल डेमोक्रैसी के एजेण्डे का मसौदा Draft Agenda on social-democracy Threat to democracy: 1/ The current situation in India exhibits an incremental breakdown of justice. The causes for this are complex, but it has serious consequences for ordinary citizens. At lower levels the poor do not even have access to lawyers. Honest public prosecutors are harassed and in some cases judges have been complicit in the harassment of the innocent. The crisis in the Supreme Court over the allocation of cases, the public protest by four senior judges; and the manner in which the suicide note of ex-CM Kalikho Pul and the mysterious death of...