सलवा जुडूम को सर्वोच्च न्यायालय ने गैर संवैधानिक घोषित किया है . लेकिन उसका विरोध करने वाले जेलों में पड़े हैं .
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा में सी पी आई आदिवासी राजनैतिक कार्यकर्त्ता जेलों में ठूंस दिये गये हैं . इसी हफ्ते चार आदिवासी कार्यकर्ता सुदरू कुंजाम , लाला कुंजाम , विजय सोरी , सन्नू मंडावी की ज़मानत की अर्जी छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने दोबारा रद्द कर दी है . इन चारों को सलवा जुडूम का विरोध करने के कारण फंसाया गया था .हांलाकि इनके खिलाफ बनाये गये मुकदमों में किसी में भी किसी भी गवाह ने इन चारों के खिलाफ आज तक कोई गवाही नहीं दी है . जज ने बिना तर्क सुने ही कह दिया नहीं ये लोग नक्सली मामलों में लाये गये हैं इनकी ज़मानत पर विचार नहीं किया जा सकता .
सलवा जुडूम को सर्वोच्च न्यायालय ने गैर संवैधानिक घोषित किया है . लेकिन उसका विरोध करने वाले जेलों में पड़े हैं .
सलवा जुडूम को सर्वोच्च न्यायालय ने गैर संवैधानिक घोषित किया है . लेकिन उसका विरोध करने वाले जेलों में पड़े हैं .