कुमार प्रशांत: यह कलम को कमाने का वक्त है

मुश्ते खाक हैं मगर अांधी के साथ हैं /
बुद्दू मियां भी हजरत--गांधी के साथ हैं !

यह कलम को कमाने का वक्त है

बहुत समय के बाद लेखकों ने हवा का ढंगअपनी कलम का रंग अौर अपनी स्याही का तंज देखने की कोशिश की है इन दोनों के बिना कोई कलमघिस्सू लेखक कैसे हो सकता हैयह मैं जानता-समझता नहीं हूं फिर भी मैं कलम में अास्था रखता हूंइसलिए रोज-रोज लेखकों द्वारा लौटाए जा रहे पुरस्कारों-सम्मानों की खबरों में मैं बड़ी संभावना देखता हूंयह सब मुझे वैसा ही लग रहा है जैसा तब लगता है जब बारिश की संभावना ले कर तेज हवाएं चलती हैं अौर सूखे पत्तों को हवा में उड़ाती हैंउसमें धूल भी उड़ती हैकचरा भी लेकिन न वह हवा ठहरती है अौर न बारिश की संभावनाएं धूमिल पड़ती हैंअकबर इलाहाबादी ने कभी ऐसा ही नजारा देखा था जब लिखा था कि मुश्ते खाक हैं मगर अांधी के साथ हैं /बुद्दू मियां भी हजरत--गांधी के साथ हैं !

2002 मेंसांप्रदायिक दंगों को अपनी राजनीति का अाधार-भूत तत्व बनाने की कला जिस तरह गुजरात में विकसित हुईकान तो उसके बाद से ही चौकन्ने रहने लगे थेकभी ऐसा ही बंगाल में सुहरावर्दी की सरकार ने भी किया थालेकिन तब गांधी थेअौर वे राजधर्म का पालन करने की बात कह करराज्यधर्म का पालन करने में गर्त हो जाने वालों में नहीं थेसो उन्होंने सुहरावर्दी की वर्दी भी उतार ली थी अौर उनका सुनहरापन भी खारिज कर दिया थाफिर सुहरावर्दी की हिम्मत नहीं हुई थी कि गांधी के साथ कलकत्ता की सड़कों परदंगाग्रस्त भीड़ में घुसें लेकिन उस इतिहास में उतरने से बेहतर है कि हम अभी ही बात ही करेंकहानीकार उदयप्रकाश ने जब संताप में अपना सम्मान वापस किया थातब दादरी की घटना नहीं हुई थीतब असहमत विचारकों का सर कलम करने की शुरुअात हुई थी कालबुर्गी उसके नवीनतम शिकार थे उदयप्रकाश ने कहा कि हत्या की उस खबर से अौर उसके प्रति लोगों के रवैये से वे एकदम सन्नाटे में रह गये अौर उन्होंने बेहद अकेलापन महसूस कियाउन्होंने इस अकेलेपन का सामना सम्मान का बोझ उतार कर कियातब भले किसी ने सम्मानवापसी में उदयप्रकाश का साथ नहीं दिया

लेकिन उन्होंने कहीं हलचल तो खड़ी की हीवह समय था कि साहित्य अकादमी या संस्कृति मंत्री या सरकार या सरकार के मुखिया को बात संभालने की पहल करनी चाहिए थीलेकिन गूंगे लोग बहरे भी होते हैं साहित्य अकादमी तो कुंभकर्ण हैकुंभकर्णी नींद सोती रहीइन पंक्तियों का लेखक बगैर किसी सम्मान-उपाधि से ग्रस्तएक अदना-सा कलमकार तो है ही अौर इसने हर अवसर परकलम से सरकार व समाज को सावधान करने कीहर संभव कोशिश की हैइसलिए भी उदयप्रकाशजी की पहल ने मुझे जगायाअशोक वाजपेयी ने भी लगातार यहां-वहां टिप्पणियां लिखींदूसरे लोग भी थे कि जो अपने स्तर पर अावाज लगाते रहेलेकिन नये निजाम ने चलन यह बनाया है कि हर अावाज की ऐसी अनसुनी करो कि वह मर जाए घटनाएं लगातार घटती रहीं जो भिन्न सोचने वालों को अपमानित करती रहीं अौर असहमति की अावाज को उपेक्षित करती रहींइसलिए ऐसा तो नहीं ही था कि कोई अावाज नहीं थी अौर अचानक मेढ़क टर्राने लगेजब बारिश के अासार होते हैं तब मेढ़क टर्राते हैं -जरूरी नहीं कि तभी अापको बारिश की बूंदें भी दिखाई दें !

अशोक वाजपेयी ने जब सम्मान अादि वापस किया तो बात कुछ अलग तरह से गूंजी गूंज का सबसे पहला प्रत्युत्तर नयनतारा सहगल ने दिया वे साफ बोलींजोर से बोलींमुझे याद अाया कि १९७४ में जब जयप्रकाश ने सामने से अाती तानाशाही को पहचान कर देश को झकझोरने-जगाने का उपक्रम छेड़ रखा था अौर बुद्धिजीवी इस दुविधा में पड़े थे कि किस गली से निकलेंतब विजयलक्ष्मी पंडित अौर उनकी बेटी नयनतारा सहगल ने बयान दे कर ही नहींपटना पहुंच कर जयप्रकाश को नैतिक बल दिया थातो उस साहस से इस साहस की कड़ी जुड़ जाती है अौर हम पहचान पाते हैं कि लेखक हमेशा कलम को तलवार बनाए घूमे यह न जरूरी है अौर न शक्य ही लेकिन इतना जरूर होना चाहिए कि कलम को तलवार बनाने की घड़ी में वह दुम दबातासरकता नजर न अाएहमारे ५० से ज्यादा जिन कलाकारों ने सम्मान अादि वापस किए हैं उन्होंने यही किया है न इससे कमन इससे ज्यादा यह सरकार से लड़ने याकि किसी को अपमानित करने की पर्दे के पीछे से चली जा रही चाल नहीं हैयह कलमकारों-कलाकारों की निजी अस्वीकृति जाहिर करने की सबसे लोकतांत्रिक सार्वजनिक अभिव्यक्ति है.

निजी असहमति की इस सार्वजनिक उदघोषणा में कितने रचनाकार शामिल हुए हैंउनमें कौन कहां से अाया हैइनमें कौन नरेंद्र मोदी के समर्थक या विरोधी रहे हैंकौन किस विचारधारा से जुड़ा है जैसे सवाल अब बेमानी हो चुके हैंअस्वीकृति में उठे इन हाथों ने राष्ट्रीय शक्ल ही नहीं ले ली है बल्कि ये राष्ट्रमन की अभिव्यक्ति बन गये हैंहम नामों अौर राज्यों की सूचियां बना भर लेने से इसे समझ नहीं सकेंगेसत्ता को भी अौर अपना नाम-इकराम जिन्होंने वापस नहीं किया हैउन सबको भी यदि कुछ समझना है तो वह यह कि सत्ता अौर राजनीति अौर उससे बननेवाला अाभामंडल उतना ही सच है जितना पानी का बुलबुला सत्ता का हो कि न होसमाज के लोकतांत्रिक मिजाज का विकास होता रहता है अौर अंततवह संस्कृति का रूप अख्तियार कर लेता हैयही संस्कृति है जो अाज अपनी पीड़ा व्यक्त कर रही हैइसे लांक्षित या अपमानित करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी क्योंकि यह व्यक्तियों की अावाज नहीं हैविकसित होती जाती भारतीय समाज की अावाज हैकभी कबीर ने तो कभी गालिब नेकभी गांधी ने तो कभी बुद्ध नेकभी तुलसी ने तो कभी नानक ने इसकी गांठें बांधी हैंइसका तानाबाना इस कदर गुंथा हुअा बनता गया है कि इसे बिखरने की हर कोशिश बेपनाह दर्द अौर क्षोभ पैदा करेगीइसलिए हम सबको यह कबूल करके ही अागे चलना है कि हमारे बीच खींचतान चाहे जितनी होहत्या अौर अपमान जो भी एक तरह की हत्या ही है !) तक कोई नहीं जाएगानहीं जाने दिया जाएगा.

यह बात कौन कहेगा हमने लोकतंत्र में यह भूमिका सरकार को सौंपी हैसरकार है क्या इसके सिवा कि वह चलते खेल के मैदान में भागती-दौड़ती अंपायर है जिसका काम ही है कि जिधर से भीजरा सी भी गलती हो तो वह सीटी बजाए ! ' चूके तो सीटी बजेगी अौर हम खेल से बाहर कर दिए जाएंगे !' यह अहसास समाज में बना रहे तो खेल भी चलता रहता है अौर अानंद भीशर्त यह है कि सीटी बजाने में देरी न होपक्षपात न हो वह हो तो लोकतंत्र में हमने दूसरी व्यवस्था बनाई है कि अदालत हैअखबार है कि जिसे चुप्पी तोड़ने अौर पक्षपात रोकने का काम करना चाहिए. पहली व्यवस्था संविधानसम्मत हैदूसरी व्यवस्था संविधान की जनक है लेकिन वहां भी चूक या विभ्रम हो तो लोकतंत्र की अाखिरी अदालत लोगों की होती ही है लोकमत की अदालत यह सबसे बड़ी अौर एकदम अाखिरी अदालत है जिसका कोई एक दावेदार नहीं हैयह परिस्थितियों के गर्भ से पैदा होती है अौर राह बना कर-दिखा कर अोट हो जाती हैयहां हमारी सामूहिक पीड़ा की गूंज भी उठती है अौर हमारा सामूहिक संकल्प भी अाकार लेता हैअच्छी सरकार का चरित्र ही है कि वह लोकमत की तरफ कान भी अौर ध्यान भी लगाए.

रचनाकारों के सम्मान-पुरस्कार-पद अादि छोड़ने को हम गलत अादि कहेंगे या यह सवाल उठाएंगे कि तब क्यों नहीं लौटाया था कि अब लौटा रहे हैंतो अपना ही नंग जाहिर करेंगेकुछ रचनाकार कह रहे हैं कि अपनी असम्मति व्यक्त करने के दूसरे रास्ते भी हैं जिन्हें अपनाना चाहिएजरूर अपनाना चाहिए लेकिन अपनाइए तो अागे बढ़ कर रास्ता तो दिखाइए कि कलम की अाजादी के कारण मिले सम्मान कोकलम पर लग रहे प्रतिबंध के विरोध में वापस करने से भी अच्छा प्रतिरोध इस नहींइस तरीके से हो सकता है !अाप वापस करें नहीं अौर दूसरा कुछ करें नहींयह साथ तो नहीं चलेगा न यह छह इंच की सपाट-सीबेदम-सी दीखने वाली यह कलम बड़ी कमबख्त चीज हैयह बहुत कम वक्त के लिए स्याही से चलती हैफिर हमारे ललाट से टपकते पसीने अौर हमारी अास्था का लहू पी कर ही चलती हैअब अापकी कलम चलेगी या किसी की धुन पर नाचेगीअपनी-अपनी कलमों के बारे में इसका फैसला कलमकार ही करेंगे.

यह ऐसा ही एक वक्त है. ( 23.10.2015)
कुमार प्रशांत

see also



Popular posts from this blog

Haruki Murakami: On seeing the 100% perfect girl one beautiful April morning

Albert Camus's lecture 'The Human Crisis', New York, March 1946. 'No cause justifies the murder of innocents'

Third degree torture used on Maruti workers: Rights body

The Almond Trees by Albert Camus (1940)

Etel Adnan - To Be In A Time Of War

After the Truth Shower

James Gilligan on Shame, Guilt and Violence